1000+ किसी को गलत समझने से पहले स्टेटस | मुझे गलत मत समझना शायरी 2022

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे किसी को गलत समझने से पहले स्टेटस साथ ही किसी को गलत समझने से पहले स्टेटस लगा कर कैसे उस से पूछ सकते है वो भी लाइन्स आपको मिलेगी।

आपको अगर Galat mat samajhna shayari की सबसे बेस्ट लाइन्स की तलाश है तो हमने इंटरनेट पर सबसे बढ़िया मुझे गलत मत समझना शायरी और शायरी आपके लिए इक्कठी की है।

मुझे गलत मत समझना शायरी

कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द ही नहीं होते, जो हमे सही साबित कर सके। इसलिए हमने इस पोस्ट में आपके लिए सबसे बढिये गलत मत समझना की शायरी इक्कठा की है।

किसी को गलत समझने से पहले स्टेटस

किसी को गलत समझने से पहले हमे उसकी बात सुन लेनी चाहिए। लेकिन पूछने में अक्सर लोग हिचकते है, ऐसे में आप शायरी या स्टेटस की मदद से hint दे कर अपने बात पूछ सकते है।

किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करना, आप इन लाइन्स को अपनी status पर या msg के जरिये भेज कर बात पता कर सकते है।

1. जो लोग तन्हाईयो में जिया करते हैं,
वो लोग दूसरों की मदद कर दिया करते हैं।

2. हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।

3. समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

4. मैं मोहब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के मुताबिक नहीं आता।

5. एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

6. नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं,
प्यार तो बहुत दूर की बात है।

Galat mat samajhna shayari

7. जमीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत,
बुलंदी से कभी जर्रों का अंदाज़ा नहीं होता।

8. अभी मुट्ठी नहीं खोली हैं मैंने आसमान सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आयेगा।

9. टूटे मक़ान वाला हूँ दिल में ताजमहल रखता हूँ,
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ।

10. लोग मुझे अपने होठों से लगाये हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज़ नहीं।

मुझे गलत मत समझना शायरी

11. शक की बीमारी जिसके अंदर है,
उसके पास दुखों का समन्दर है।

12. हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है।

13. कह कर गये थे, बेहद शर्मिंदा है,
हमें शक है, वो अभी जिंदा है

14. इश्क की राह में साथ चले थे दोनों
हम तो बरबाद हो गए तुम कहा तक पहुँचे

मुझे गलत मत समझना शायरी

15. भूलें है रफ्ता रफ्ता उन्हे मुद्दतों में हम
किश्तों में खुदखुशी का मजा कोई हमसे पूछे

मुझे गलत मत समझना शायरी

1. थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे

2. शुक्र है खुदा का कि उसने ये पेज नही देखा..
वर्ना उसे मुझ से नही खुद से मोहब्बत हो जाती

किसी को समझने वाली शायरी

3. मै आंधियो से क्यों डरूं, जब मेरे अन्दर ही तूफ़ान है,
मै मंदिर, मस्जिद क्यों भटकूँ जब मेरे अन्दर ही भगवन है

4. चुपके से गुजार देंगे जिंदगी नाम तेरे,
लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है

5. लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है

मुझे गलत मत समझना शायरी

मुझे गलत मत समझना शायरी

6. जिनके हौसले बुलंद होते है,
और जो मजिंलो को हासिल करने की चाहत रखते,
वो गहरे समुंदर पर भी पथरो के पुल बना देते है

7. मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

8. सुना है इश्क समुंदर की तरह गहरा होता है।
न जाने हम कब उसमें गोते लगायेंगे।

9. दिल का रिश्ता है हमारा दिल के कोने में नाम है तुम्हारा
हर याद मैं है चेहरा तुम्हारा हम साथ नहीं तो क्या हुआ
ज़िन्दगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा

Galat mat samajhna shayari

10. ऐसा वादा न करना जो निभा न सको उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको
दोस्ती सब से करना मगर उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको

Galat mat samajhna shayari

1. वो शाख है न फूल, अगर तितलियां न हों
वो घर भी कोई घर है जहां बच्चियां न हों

2. जिंदगी तू मुझे पहचान न पाई लेकिन
लोग कहते हैं कि मैं तेरा नुमाइंदा हूं

3. बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक
कोई ख़ुशबू मैं लगाऊं, तेरी ख़ुशबू आए।

4. तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आंखें हमारी कहां से लाएगा।

5. मैं थोड़ी moody हूँ नखरे वाली भी हूँ पर…
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ।

मुझे गलत मत समझना in English

मुझे गलत मत समझना शायरी

6. वो पगली पूरी लाइफ अपनी image बनाने में रह गई …
और हम पूरी गैलरी बना गए

7. हम इस जहां में मिले न मिले गम नहीं
रूह तो रूह से मिल गई फिर मिलेंगे उस जहां में कहीं

8. हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।

 गलतफहमी दूर करने वाली शायरी

9. सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं

10. अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है

किसी को समझने वाली शायरी

1. कितना प्यार करता है वो मुझसे
मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है

2. जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं

3. ख़ामोशी के दल-दल में
कब से मेरे पाँव फँसे हैं

4. रगों में ज़हर-ए-ख़ामोशी उतरने से ज़रा पहले
बहुत तड़पी कोई आवाज़ मरने से ज़रा पहले

5. हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है

mujhe galat mat samajhna shayari

6. प्यार एक खुबसूरत यहसास है,
प्यार से बड़ा इस दुनिया में नहीं कुछ और है।

7. जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए एक चीज चाहिए,
और मुझे हर हाल में तू और सिर्फ तू चाहिए

8. हम प्यार में हद से गुजरते चले जायेंगे,
अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मच कुछ करते चले जायेंगे

mujhe galat mat samajhna shayari

9. आईने जो तुम्हे कम पसंद करते है,
उसे मालूम है की तुम्हे हम बहुत पसंद करते है।

10. इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है.उम्मीदों पर ही जिंदा है

लाइफ में किसी का गलत मत सोचो शायरी

1. कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है

2. मत समझ कि कुछ नही है पास मेरे तुझे देने को,
शायर हूँ नाम तेरे कुछ तो लिख ही जाऊगाँ

3. कोई जब पूछ बैठेगा ख़ामोशी का सबब तुमसे,
बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा ना पाओगे

4. एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो,
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़मा कर देखो.
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो

mujhe galat mat samajhna shayari

5. प्यार कहो तो दो ढाई लफ्ज़, मानो तो बन्दगी ,
#सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी ,
#करो तो आसान , निभाओ तो मुश्किल ,
#बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो तुम

Hum Galat nahi hai Shayari

1. बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें तो,
वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं

2. तुम मेरे हो जाओ ऐसी जिद नही करूंगा.*
*मैं तुम्हारा हो चुका हूं ये हक से कहूंगा

3. हादसे कुछ ऐसे हो गये, मेरे साथ
मेरे हाल ,समुँदर से भी गहरे हो गये

Mujhe samajhna mushkil hai Shayari

4. आज तुने येह बात भी सच करके दिखा दि
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर

5. नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है..
कोई हमें मनाने वाला भी है.. पता चल जाता है

Mujhe samajhna mushkil hai Shayari

1. मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ

2. यह दिल भी कितना भोला है….Hurt होकर भी Expectations रखता है

3. बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को….
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई…. तुमने तो हाल भी न पूछा

4. नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते

Mujhe samajhna mushkil hai Shayari

5. हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

ये भी पढ़े,

Best Dosti Status in Hindi

Attitude Status in Hindi & English Special

Final Words On मुझे गलत मत समझना शायरी

उम्मीद है आपको इस पोस्ट में अपनी बात किसी को गलत समझने से पहले स्टेटस के लिए लाइन्स मिल गई होगी।

हमने कोशिश की है की आपको सबसे बढिये लाइन्स दे सके ताकि आप मुझे गलत मत समझना शायरी का इस्तेमाल ज्यादा अच्छे से कर सके।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे, अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमने कमैंट्स में लिख सकते है, हम आपके कमेंट का reply जरूर करेंगे। 

Leave a Comment