इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी (Baat nahi karne ki shayari) ताकि आप अपने रूठे हुए को मना सके और वो फिर से आपसे बाते करने लगे।
अगर आपसे कोई रूठ गया है और आप उसे बात करने के लिए मानना चाहते है तो आपकी मदद करने के लिए हम आपके लिए koi baat बात नहीं करने की शायरी और heart touching baat nahi karne ki shayari का कलेक्शन आये है।
अपनी बात को शायराना अंदाज़ा में कहने का असर बहुत ज्यादा होता है तो आप pyar baat nahi karne ki shayari की लाइन्स को पढ़ कर देख सकते है।
Table of Contents
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
1. कुछ खामोशियां वेबजह नही होतीं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है
2. बातें चंद मिनट करो,या कुछ घंटे,
अपनों से बात होती रहे,यही बहुत है
3. कभी खामोश भी बैठा करो मेरे सामने,
हर घड़ी बात हो, ये जरूरी तो नहीं
4. बात करने का अंदाज कुछ यूं रखो,
कि लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर जा ही ना पाएं
5. कहने को तो बहुत कुछ है,
बात कहने की,पर कहे किससे,
ये भी तो है बात समझने की
6. एक जरा सी भूल मेरी खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी
7. नाराज क्यों होते हो, किस बात पे हो हमसे रूठे,
अच्छा चलो मैंने माना तुम सच्चे हम ही झूठे
8. हमारे सितम सारे छांट लिया करो,
रहो ना मुझसे नाराज हमें डांट लिया करो
9. वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है
10.चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं
Baat nahi karne ki shayari
1. तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
2. तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में
3. टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती
4. तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू
5. याद रखना भी बहुत हिम्मत का काम है,
क्यूंकि किसी को भुला देना आजकल बहुत आम बात है
6. तेरी मोहब्बत की तालाब थी तो हाथ फैला दिए हमने,
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते
7. हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई
8. शिकवा बस इसका है मुझ को, मैं कुछ भी कह नहीं पाया,
इसे मेरी कमज़ोरी ही कह लो, मगर तेरे बिन रह नहीं पाया
9. तोड़ा कुछ इस तरह से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी ज़िन्दगी हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए
10. कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
Pyar baat nahi karne ki shayari
1. कुछ नये सपने उसी के देखना है फिर मुझे,
सो गया हूँ मैं बहा कर जिसकी यादें आँख से
2. उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
3. एक आदत सी हो गयी तुझे याद करने की,
तेरे लिए अपनी हस्ती तक मिटा दी हमने
4. तू फिर भी रखती है शिकायत हमसे,
सजदों में तुझे पाने की दुआ की हमने
5. ना जाने क्या कमी है मुझमें ना जाने क्या ख़ूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करता मैं उसको भूल नहीं पाती
6. हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम
7. वक़्त रहते तन्हाई की आदत डाल लो,
क्योकि जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
8. ना चाँद अपना था न ही तू अपना था,
काश ये दिल भी ये मान ले की सब सपना था
9. हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधार ली और मेरी जिंदगी उजाड़ दी
10. शायद उमीदें ही होती है गम की वजह,
बरना ख्वाहिसे रखना कोई गुन्हा तो नहीं
Heart Touching baat nahi karne ki shayari
1. खुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के बेहाल कर दिया
2. कभी-कभी सबके सामने हंसना ,
तन्हा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है
3. डर मुझे ढूंढ लेता है हर बहाने से,
वो हो गया है बाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से
4. हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
5. अरे कैसी मेरी मजबूरी है Call भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता
प्यार बात नहीं करने की शायरी
1. मैं आज भी मर रहा हूँ
केवल एक नज़र के लिए Aapki
2. जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती
दिन नहीं गुज़रता और रात नहीं होती
3. अपनी किश्मत उतनी रखिये जितनी अदा हो सके
अगर अनमोल हो गये तो तनहा हो जाओगे
4. वो शक्स जाते-जाते बड़ा काम कर गया
रुसवाइयों का शहर मेरे नाम कर गया
आदत थी मेरी सबसे मोहब्बत से बोलना
मेरा ख़ुलूस ही मुझे बदनाम कर गया
5. ख्वाब था, तुझे पाने का,
अहसास था, तेरे दिल दुखाने का,
यूँ ही दिल तोडना तेरी फितरत हैं,
या शौख हैं दिलो को आजमाने का
koi baat बात नहीं करने की शायरी
1. उसे किस्मत समझ कर सीने से
लगाया था, भूल गए थे के किस्मत
बदलते देर नहीं लगती
2. अगर बेवफाओं की
अलग ही दुनिया होती तो…
मेरे वाली वहा की रानी होती
3. कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और,
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही
4. बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
5. बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
मैसेज न करने पर शायरी
1. हमने तो सबकुछ खो दिया उन्हें प्यार समझकर,
और उन्होंने हमें छोर दिया ग़ैर समझकर
2. जिसे हम चाहते हैं उन्हें हमसे बात नहीं करनी..
ख़फ़ा हो तो हर कोशिश करेंगे उन्हें मनाने की..
अगर मोहब्बत नहीं है तो हमें अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी
3. कहीं दूर चलें जाएंगे हम तेरी यादों से
तुम्हारें बात ना करने की वज़ह से..
ढूंढ नहीं पाओगे तुम हमें कभी ज़माने में,
आसुओं को रोक नहीं पाओगे अपने पत्थर के दिल से।
4. अगर नहीं कर सकते मुझे याद तो फिर याद आते क्यू हो,
अपनी यादो से तुम रह रह कर मुझे रुलाते क्यू हो
5. बाते होती रही तो मुस्कराते रहेंगे.. जो रूठे कभी तो याद आते रहेंगे,
तुमसे दूर ना होंगे कभी.. तुम्हारे बात ना करने पर तुम्हें सताते रहेंगे
बात नहीं करने की शायरी इन english
1. I hate that I am still hoping you will miss me one day
2. I can’t even begin to tell you how much I miss you
3. I miss you so much that I can’t help but feel that every song I hear is about you
4. Missing you and not being able to have you here with me is the worst feeling
5. My mind is still having trouble wrapping itself around the fact that you are gone
6. You are the only one that I want. I miss you
7. I miss having those late night conversations with you.
8. It doesn’t matter where I am. I’m yours
9. He taught me how to love, but he didn’t teach me how to stop
10. I dropped a tear in the ocean. The day you find it is the day I will stop missing you
Baat nahi karne ki shayari in english
1. Some say it’s difficult to remember,
Some say it’s difficult to forget,
So remember not to forget me,
And don’t forget to remember me
2. If you wanna know how much I miss you,
Try to catch rain drops,
The ones you catch is how much you miss me,
And the other you miss is how much I miss you.
3. I’m missing something in my life these days
4. Life has totally changed since you came into my life; it has never been this better. I love you.
5. Your presence makes me a happy person.
Baat nahi karne ki Shayari Attitude
1. अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली
जितना तेरा अकेले का वजन है
उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है
2. ऐसी भी बे रोखी भी देखि है हमने आज के लोगो में
तुम से आप आप से जान और जान से अनजान बन जाते है
3. हमें आता नहीं फन सर झुका के बात करना
हम हक की बात पर गर्दन कटा देने का जिगर रखते है
4. मिज़ाज ठंडा😇 रखिए जनाब
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है
5. आँख से गिरे आसू और नज़रों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते
यह भी पढ़े-
- Khatarnak attitude status in hindi 50+दबंग दादागिरी स्टेटस
- khubsurti ki tareef shayari in hindi 50+बेस्ट स्टेटस इन हिंदी
- Happy raksha bandhan status in hindi 2019 | रक्षाबंधन स्टेटस
- Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस
- Miya Bhai status in hindi || Whastapp Attitude Miya Bhai Status || miya bhai status image
Final words on बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
उम्मीद है आपको Baat nahi karne ki shayari in Hindi & english की ये लाइन्स पसंद आई होगी। आपकी भी अपने किसी रूठे हुए को इन लाइन्स की मदद से माना सकते है।
पोस्ट पसंद आओ हो तो इसे शेयर करे अपने सोशल मीडिया पर, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमने कमैंट्स में लिख सकते है।