500+ Best गलती का एहसास शायरी | Galti ka Ehsaas Shayari images 2022

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे गलती का एहसास शायरी और Galti ka ehsaas shayari images की ऐसी लिस्ट जो आपको अपनी गलती मानने में मदद करेगी।

अपनी गलती मानकर माफ़ी मांगना काफी बहादुरी का काम है। लेकिन कई बार ऐसा करने के लिए सही शब्द नहीं मिलते आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए Galti ka ehsaas shayari की लिस्ट बनाई है।

गलती का एहसास शायरी

इस लिस्ट में आपको हर तरह की Apni galti ka ehsaas shayari मिल जाएगी। जिससे आप Mujhe meri galti ka ehsaas hai किसी को बता सकते है।

गलती का एहसास शायरी

1. कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।

2. वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,
एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है।

3. रूठा रहे वो मुझसे ये मंज़ूर है हमें लेकिन,
यारो उसे समझाओ के मेरा शहर न छोड़े

4. ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं

5. वो अपने फ़ायदे की खातिर फिर आ मिले थे हम से,
हम नादान समझे के हमारी दुआओं में असर बहुत है

गलती का एहसास शायरी

6. लगता है इस बार मुझे मोहब्बत होकर ही रहेगी,
आज रात ख्वाब में मैंने खुद को बरबाद होते देखा है

7. मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये

8. वो जान गयी थी ,हमे दर्द में मुस्कराने की आदत हैं
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए

9. सुना हे, वोह जब मायुश होते हे, हमे बहोत याद करते हे
अये खुदा, अब तुहि बता, उसकी खुशी की दुआ करु या मायुशि कि

10. कैसे करूँ मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का
कमबख्त ये दिल भी उसका ही वकील निकला

11. लिख रहा हूँ आज फिर कुछ अपनी खामोश तमन्नायें
कुछ तो महसूस करेंगे पर कुछ फिर से वाह-वाह करेंगे

12. कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे…
क्यो छोड़ जाते हैं वो लोग जिन्हे हम टुटकर चाहते हैं

13. समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से
शायद अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी जरुरत पड़े

14. हम तो सोचते थे कि लफ्ज ही चोट करते हैं मगर
कुछ खामोशियों के जख्म तो और भी गहरे निकले

15. तुम तो चले गए मुस्कुरा कर उस मोड़ से मगर
मैं आज भी छत के किनारे पर तेरा इंतजार कर रहा हूँ

16. किसी के दिल में बसना कोई गुनाह तो नहीं,
गुनाह है ये जमाने के नजर में तो, क्या जमाने वाले कोई खुदा तो नहीं

17. छोड़ दें कोशिशें इंसानों को पहचानने की,
यहाँ जरूरतों के हिसाब से बदलते नकाब हैं

18. कोई किसी को पसन्द करे तो कोई गुनाह नहीं।
इश्क और पसन्द दिल के दो अलग अलग एहसास है

19. बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा

20. अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो।
कसम मुहब्बत की तुझे याद करना भी गुनाह समझते।

Galti ka ehsaas shayari images

1. ये ना पूछ के शिकायतें कितनी है तुम से,
तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नहीं।

गलती का एहसास शायरी

2. कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था, मैं हूँ ना

Galti ka ehsaas shayari

3. खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

Galti ka ehsaas shayari

4. झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।

Apni galti ka ehsaas shayari

5. मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

Apni galti ka ehsaas shayari

6. जब जब मुझे लगा मै तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया मैं झूठी आस में हूँ।

Mujhe meri galti ka ehsaas hai

7. सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

Galti ka ehsaas shayari

8. इस बात का एहसास किसी पर ना होने देना
की तेरी चाहतो से चलती है मेरी सांसे।

Ehsaas 2 line shayari

9. उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा

10. बस यही है ये मेरे एहसास में कैसी महक कोई
खुशबू में लगाओ तेरी खुसबू आये

Galti ka ehsaas shayari

1. मुझ को एहसास है लेकिन तुझे एहसास नही
तेरे दामन कु हवा मेरे लिए रास नही

2. लगता है मै भूल चुका हूं मुस्कुराने का हुनर
कोशिश जब भी करता हू आँसू निकल आते है

3. मुझे मालूम नही मेरी आँखों को तलाश किसकी
तुझे देखता हूं तो मंजिल का एहसास होता है|

4. कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !

5. शहर को उसके झूठ का पता तब चला…
जब एक दिन गलती से उसने एक सच बोला था

गलती का एहसास शायरी

6. यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते…
किसी को अपना कैसे मानेंगे

7. बस टाइम पास के लिए किसी की जिंदगी में शामिल मत होना,
क्योंकि जब उसे सच का पता चलता है, तो बहुत दर्द होता है।

8. हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे,
क्या पता था उसे प्यार का नाटक करने में महारत हासिल थी

9. जानता हूं झूठी थी तेरी हर अदा,
फिर न जाने क्यों दिल अब तक तुझ पर ही है फिदा।

10. अजीब सी घुटन होने लगी है, इश्क का इजहार करते-करते,
हम तो अब खुद से रूठ ही जाते हैं, तुम्हें मनाते-मनाते।

Apni Galti ka Ehsaas Shayari

1. इश्क करके जाने क्या गुनाह कर बैठे हम,
अपनी खुशी खुद ही लुटा बैठे हम।

2. एक जरा सी भूल मेरी खता बन गयी.
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी.

3. कहा सुना जो भी हो माफ़ करना.
कुछ वादे जो निभाए न तो मुझे माफ़ करना.

4. अपने दिल में हर राज दबा कर रखते है
होठो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है

5. जिंदगी ना रहे, दोस्ती जरुर रहेगी.
पास रहे ना रहे यादे तो जरुर रहेगी।

Mujhe Meri Galti Ka Ehsaas Hai

1. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है

2. अक्सर कामयाबी की बात वही करता है,
जो इंसान क्रोध का लगाम अपने हाथ में रखता है

3. बहुत परेशान मेरा दिल आज है,
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है

4. जो गुस्से में लाल होता है,
बाद में उसे बड़ा मलाल होता है

5. एक अजनबी से लेकर जान पहचान
तक का सफर इजी थोड़ी होता है.

6. ये तो लोग सच बोलते है, की जो लोग वादा करते है न,
निभाने का हमेशा, वोही छोड़ कर जाते है।

7. ये ख़ुशी तोह दिखावे की है, असल में जो आँसू आँखों के पीछे है,
वो दीखेंगे नही कभी आपको, ये वादा है अपना

8. तुझे चहुँ मैं खुदसे जादा, तू इस लायक ही नहीं है,
हर दर्द में मुस्कुरा देंगे हम, ये तेरी ख़ुशी से नही जादा

9. जिसके इश्क पर गुरूर था मुझसे, जिसके होने से सुरूर था मुझे,
क्या पता क्या वजह हुई है, उसकी बेवफ़ाई ने मारा मुझे

10. किसे कहूं कैसे कहूं, कब तक ये सितम कहुं,
फर्क नहीं पड़ता उन्हें, मैं रहूँ या न रहूं।

यह भी पढ़े

Final words On गलती का एहसास शायरी

अपनी गलती मानने की सब में हिम्मत नहीं होती। लेकिन अपनी गलती मान लेने से कोई इंसान छोटा भी नहीं होता बल्कि दुसरो की नजर में उसकी इज़्ज़त और बढ़ जाती है।

अगर आपने भी कोई गलती की है और अपनी बात को बता नहीं पा रहे तो ये Galti ka ehsaas shayari और images आपकी मदद कर सकती है।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमे कमैंट्स में भी लिख सकते है या ईमेल कर सकते है। 

Leave a Comment