romantic love status
मुझको ढूँढ लेता है, रोज़ किसी बहाने से,
दर्द वाक़िफ़ हो गया है,मेरे हर ठिकाने से।
दर्द वाक़िफ़ हो गया है,मेरे हर ठिकाने से।
ज़िंदगी में ज़िंदगी से हर चीज़ मिली
मगर उनके बाद ज़िंदगी ना मिली।
मगर उनके बाद ज़िंदगी ना मिली।
इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ,
बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।
बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।
अपनी दुनिया को छोड़कर हम तेरे लिए आए हैं
तू मान या न मान, दीवाना दिल हम तो तेरे लिए लाए हैं।
तू मान या न मान, दीवाना दिल हम तो तेरे लिए लाए हैं।
मुहब्बत में जो लुट जाए, उसे बेकसूर कहते हैं
दिल लगाके दिल को तोड़ देना आशिकों की दस्तुर कहते हैं।
दिल लगाके दिल को तोड़ देना आशिकों की दस्तुर कहते हैं।
आशिकी में हद से गुजर जाऊंगा, इश्क किया तो यारों निभाउंगा।